सुशील मोदी ने लालू परिवार पर लगाया आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2017 - 04:53 PM (IST)

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लालू परिवार पर आरोप लगाया है। उन्होंने नया खुलासा करते हुए कहा है कि लालू जमीन को हड़पने के नए नए तरीके खोज लेते हैं। लालू परिवार द्वारा पाॅवर ऑफ अटार्नी के इलावा वसीयत के नाम पर भी संपत्ति को हड़पा गया है। सुशील मोदी ने लालू प्रसाद यादव को बिहार का नया ठग कह कर बुलाया है। 

सुशील मोदी ने कहा कि मो. शमीम और उसकी पत्नी सोफिया तबस्सुम से पहले करोड़ों की जमीन पाॅवर ऑफ अटार्नी के माध्यम से लालू ने अपने नाम करवाई। उसके बाद मो. शमीम और सोफिया तबस्सुम से अपने दोनों बेटों तेजस्वी एवं तेज प्रताप के नाम वसीयत भी लिखवा ली। वसीयत में साफ साफ लिखा है कि मेरी मृत्‍यु के बाद मेरी संतान इस पर अपना हक नहीं जता सकती। इस वसीयत के गवाह राजद के विधान पार्षद राकेश रंजन हैं।

सुशील मोदी ने इस वसीयत पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि उन्होंने अपनी तीन संतानों को छोड़ कर तेजस्वी और तेज प्रताप के नाम वसीयत क्यों कर दी? उन्होंने लालू परिवार पर तंज कसते हुए कहा है कि मो. शमीम को राज्यपाल से पार्षद बनने की कीमत करोड़ों की संपत्ति उनके नाम लिखकर चुकानी पड़ी।       

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News