वैलेंटाइन डे पर मातृ-पितृ दिवस मनाएंगे सूरत के स्कूल

punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2020 - 10:01 PM (IST)

सूरत: जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शनिवार को जारी एक परिपत्र के अनुसार स्कूली बच्चों‍ को भारतीय सांस्कृतिक मूल्य एवं संस्कार देने के लिए गुजरात के सूरत में स्कूलों को 14 फरवरी (वैलेंटाइन डे) को 'मातृ-पितृ पूजन दिवस' आयोजित करने के लिए कहा गया है। परिपत्र में मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाने के लिए दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। इसके अनुसार स्कूलों में पांच से दस दंपत्तियों को बुलाया जाएगा और उनके बच्चे फूल, टीका और मिठाई के साथ प्रार्थना करते हुए उनकी पूजा करेंगे। 

स्कूलों में संबोधन के लिए स्थानीय नगरसेवक, स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य या सामाजिक कार्यकर्ताओं जैसे विशेष अतिथियों को आमंत्रित करने को भी कहा गया है। विपक्षी कांग्रेस ने इस कदम की आलोचना करते हुए कहा कि जब राज्य में शिक्षा के मानकों में सुधार पर ध्यान देना चाहिए तो ऐसे में अधिकारी इस तरह के फालतू "फतवे" जारी करने में व्यस्त हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News