सुप्रिया सुले पर पूर्व एनसीपी कार्यकर्ता को धमकाने का आरोप

punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2019 - 07:18 PM (IST)

पुणेः महाराष्ट्र की बारामति सीट से राकांपा उम्मीदवार सुप्रिया सुले का एक कथित ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आया है। इसमें वह भाजपा में शामिल होने वाले अपनी पार्टी के पूर्व कार्यकर्ता को कथित रूप से धमकाते हुए सुनी जा सकती हैं। हालांकि सुले ने ऐसी बातचीत से इनकार किया है।

ओडियो क्लिप वायरल
क्लिप में, सुले फोन पर भाजपा कार्यकर्ता राहुल शेवाले के कथित बयान का विरोध कर रही है जिसमें शेवाले ने कहा है कि वह जब राकांपा में थे तो पवार परिवार और सुले ने उनका अपमान किया था। उन्हें यह पूछते हुए सुना जा सकता है कि उन्होंने उनका अपमान कब किया।

भाजपा नेता को धमकाया
राकांपा नेता ने कहा, ‘‘यह ठीक है कि आप भाजपा में शामिल हो गए लेकिन सुप्रिया सुले से पंगा नहीं लो। मैं ‘कॉन्ट्रेक्टर' नहीं हूं। मैं तुम्हारे घर आकर तुम्हें पीटूंगी। अगर तुमने मुझे बदनाम किया तो मैं मानहानि का मुकदमा कर दूंगी।'' शेवाले दावा कर रहा है कि अखबारों ने उसका गलत बयान छापा है।

सुले से जब पत्रकारों ने इस बाबत सवाल किया तो उन्होंने भाजपा कार्यकर्ता से बातचीत होने से ही इनकार करते हुए कहा कि वह शेवाले के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करेंगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News