दहेज प्रताडऩा मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला

punjabkesari.in Friday, Jul 28, 2017 - 08:20 AM (IST)

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार दहेज प्रताड़ना मामले में एक अहम फैसला सुनाते हुए कहा कि पुलिस इस मामले में किसी व्यक्ति को तब तक गिरफ्तार नहीं कर सकती जब तक जिले में स्थित परिवार कल्याण समिति संबंधित मामले में अपनी रिपोर्ट पेश नहीं करता। न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल एवं न्यायमूर्ति उदम उमेश ललित की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की खंडपीठ ने इस संबंध में आदेश पारित किए और कहा कि इस तरह के मामलों में बेहतर परिणाम के लिए सिविल सोसायटी को भी जोड़ा जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम ने यह आदेश दहेज प्रताड़ना यानी भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 498-ए के दुरुपयोग से चिंतित होकर दिया है। न्यायालय ने शादीशुदा महिलाओं को प्रताड़ित करने के आरोप को लेकर धारा-498 ए के तहत बड़ी संख्या में मुकद्दमे दर्ज किए जाने पर भी चिंता व्यक्त की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News