सुप्रीम कोर्ट का फैसला केजरीवाल जैसे ‘शहरी नक्सलियों’ के लिए सबक : दिल्ली भाजपा

punjabkesari.in Thursday, Feb 14, 2019 - 08:50 PM (IST)

नई दिल्ली : भाजपा की दिल्ली इकाई ने महानगर की सरकार और केंद्र सरकार के बीच शक्तियों के विभाजन को लेकर उच्चतम न्यायालय के फैसले का गुरुवार को स्वागत किया और कहा कि यह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जैसे ‘शहरी नक्सलियों’ के लिए एक सबक है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार को झटका देते हुए उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को विवादास्पद मुद्दे पर खंडित फैसला दिया कि प्रशासनिक सेवाओं पर किसका नियंत्रण होगा लेकिन वह इस बात पर सहमत थी कि अंतिम निर्णय केंद्र का होगा। 

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि यह केजरीवाल के लिए ‘सबक’ है जो हमेशा ‘असंवैधानिक’ माध्यम से सीमाएं लांघने का प्रयास करते हैं। तिवारी ने कहा,‘यह फैसला अरविंद केजरीवाल जैसे शहरी नक्सलियों के लिए करारा तमाचा है। वह संविधान की सीमाएं क्यों लांघना चाहते हैं। इस फैसले के बाद उन्हें अपने काम पर ध्यान देना चाहिए।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News