नेशनल हेराल्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट आज करेगा अंतिम सुनवाई, (पढ़ें 4 दिसंबर की खास खबरें)

punjabkesari.in Tuesday, Dec 04, 2018 - 05:39 AM (IST)

नई दिल्ली/जालंधर(वेब डेस्क): सुप्रीम कोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी के नेशनल हेराल्ड से संबंधित इनकम टैक्स मामले में मंगलवार को अंतिम सुनवाई करेगा। इस मामले पर पिछली सुनवाई 13 नवंबर को हुई थी, तब कोर्ट ने कांग्रेस के दोनों नेताओं को झटका देते हुए आयकर विभाग की ओर से उन्हें जारी नोटिस पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। हालांकि कोर्ट ने दोनों की याचिका को सुनने के लिए स्वीकार कर लिया था।

PunjabKesari

प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान में आज तीन सभाओं को करेंगे संबोधित
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी शोर अपने अंतिम चरण में है। चुनावी माहौल में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान में तीन जनसभाओं (हनुमानगढ़, सीकर और जयपुर) में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। बता दें कि राजस्थान में 7 दिसंबर को मतदान होना है और 11 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे।

PunjabKesari

राजस्थान में राहुल का चुनावी शो
राजस्थान के चुनावी शोर में आज राष्ट्रीय पार्टियों के दिग्गजों के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा। चुनाव प्रचार में आज एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस को निशाना साधेंगे तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी पीएम मोदी के वार का पलटवार करते नजर आएंगे। राजस्थान में मंगलवार को दिसंबर की सर्दियों के बीच चुनावी माहौल गर्म रहेगा।

PunjabKesari

नौसेना मनाएगी नेवी डे
भारतीय नौसेना आज नौसेना दिवस (Navy Day) मनाएगी। Navy Day साल 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारतीय नौसेना की जीत के जश्न में मनाया जाता है। साल 1971 में भारत-पाक के बीच बिगड़ते हालात को देखते हुए भारत ने सीमा पर 3 विद्युत मिसाइल तैनात कर दी थी। इसके बाद ऑपरेशन ट्राइडेंट के तहत 4 दिसंबर के दिन 460 किलोमीटर दूर कराची पर हमले की तैयारी शुरू कर दी गई। हमला रात को किया जाना था, क्योंकि पाकिस्तानी एयरफोर्स रात में कार्रवाई करने में सक्षम नहीं थी।

PunjabKesari

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अपने 2 दिवसीय दौरे पर संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी पहुंचीं
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज अबूधाबी के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वह यहां आज कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी। सुषमा सोमवार शाम दिल्ली से अबूधाबी के लिए रवाना हुईं थीं। इस दौरान उनका भारत और यूएई के बीच द्विपक्षीय संबंधों मजबूत करने पर ध्यान होगा। दोनों देश इकॉनोमी, व्यापार और सूचना प्रौद्योगिकी को लेकर आपसी सहयोग पर विचार विर्मर्श करेंगे।

PunjabKesari

खेल-
हॉकी : इंगलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (हॉकी विश्वकप-2018)

PunjabKesari

हॉकी : आयरलैंड बनाम चीन (हॉकी विश्वकप-2018)
फुटबॉल : केरल बनाम जमशेदपुर (आई.एस.एल.)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Related News