अयोध्या विवाद: फेल हुई मध्यस्थता कमेटी! 2 अगस्त से खुली कोर्ट में होगी सुनवाई

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2019 - 02:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क (मनीष शर्मा): अयोध्या विवाद पर बनी मध्यस्थता कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। राम मंदिर के निर्माण से जुड़े मामले की सुनवाई 2 अगस्त को रिपोर्ट पढ़ने के बाद होगी। सीजेआई रंजन गोगोई ने कहा कि मध्यस्थता अभी चलती रहेगी।  

वीरवार को मध्यस्थता कमेटी की रिपोर्ट देखने के बाद सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच ने मध्यस्थता कमेटी को 31 जुलाई तक का समय दिया है। इसके बाद 2 अगस्त को दोपहर 2 बजे खुली कोर्ट में सुनवाई होगी। इस साल मार्च में जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय पीठ ने कहा था कि अयोध्या मामले का हल मध्यस्थता के जरिए होना चाहिए। बाद में इसके लिए मध्यस्थता कमेटी का गठन किया गया है। 

कमेटी की अध्यक्षता रिटायर्ड जस्टिस इब्राहिम खलीफुल्लाह कर रहे हैं। इसके अलावा इन कमेटी में श्रीश्री रविशंकर और श्रीराम पंचू शामिल हैं। पहले शुरुआत में कमेटी को दो महीने यानी 8 हफ्ते दिए गए, फिर ये अवधि अगले 13 हफ्तों यानी 15 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी गई थी। अब इसे 31 जुलाई कर दिया गया है। स्पेशल रिपार्ट में देखें पूरी खबर विस्तार से।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Related News