राफेल विमान समझौते पर रोक लगाने की SC में टली सुनवाई

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 01:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को उस जनहित याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी जिसमें भारत तथा फ्रांस के बीच राफेल लड़ाकू विमान समझौते पर रोक लगाने की मांग की गई थी। न्यायमूर्ति रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति नवीन सिन्हा तथा न्यायमूर्ति केएम जोसफ की पीठ ने मामले पर सुनवाई 10 अक्तूबर तक के लिए स्थगित कर दी। 

10 अक्तूबर को होगी सुनवाई
याचिकाकर्ता अधिवक्ता मनोहर लाल शर्मा ने पीठ को सूचित किया कि इस मामले में वह कुछ अतिरिक्त दस्तावेज पेश करना चाहते हैं। इसके साथ उन्होंने मामले को स्थगित करने का अनुरोध किया। पीठ ने कहा कि आपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए स्थगन का अनुरोध करने वाला पत्र दिया था। अब आप कह रहे हैं कि आप अतिरिक्त दस्तावेज पेश करना चाहते हैं। हम मामले को 10 अक्तूबर तक के लिए स्थगित करते हैं। 

राफेल विमान सौदे पर हुआ विवाद 
शर्मा ने याचिका में कहा था कि दूसरे देशों के मुकाबले भारत को ये विमान बहुत ऊंची कीमत में बेचने का सौदा हुआ है। ऐसे में सरकार ने देश के खजाने को नुकसान और अपने चहेतों और उनकी कंपनियों के हितों को लाभ पहुंचाया है। याचिका में विमानों के सौदे को लेकर किए गए करार को रद करने की मांग की गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News