तेजप्रताप को सुप्रीम कोर्ट ने भेजा नोटिस, 10 दिन के भीतर मांगा जवाब

punjabkesari.in Tuesday, Jan 02, 2018 - 05:48 PM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव को आपत्ति जनक शब्दों का उपयोग करने पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस भेजा है। कोर्ट ने दस दिनों के अंदर तेजप्रताप से जवाब की मांग की है। इस पर राजद नेता शिवानंद तिवारी ने तेजप्रताप का पक्ष लेते हुए बयान जारी किया है।

जानकारी के अनुसार, तेजप्रताप यादव ने लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला मामले में अदालत द्वारा दोषी घोषित करने और जगन्नाथ मिश्रा को बरी करने पर आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग किया था। उन्होंने कहा था कि लालू यादव भी यदि मिश्रा होते तो उन्हें भी बेल मिल जाती।

हम किसी नोटिस से नहीं डरतेः तिवारी 
राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि हम किसी नोटिस से डरने वाले नहीं हैं। तेजप्रताप ने कुछ भी ऐसा नहीं कहा है जिस कारण उन्हें नोटिस भेजा जाए। उन्होंने कहा कि हम हमेशा सच का साथ देते आए हैं और आगे भी देते रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News