जेल में बैठकर चुनाव लड़ना हुआ आसान, Supreme Court ने इस मुद्दे पर की तीखी टिप्पणी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 10:14 AM (IST)

नेशनल डेस्क। सुप्रीम कोर्ट ने जेल में बंद नेताओं के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की बात कही है। हाल ही में कोर्ट ने इस मुद्दे पर तीखी टिप्पणी की और कहा कि जेल में रहकर चुनाव लड़ना अब एक सामान्य बात बन चुकी है जो सही नहीं है। यह टिप्पणी तब आई जब दिल्ली विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार ताहिर हुसैन की याचिका पर सुनवाई हो रही थी। ताहिर हुसैन पर दिल्ली दंगों के दौरान आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या का आरोप है।

 

PunjabKesari

 

 

 

यह भी पढ़ें: Salon में बाल धुलवाने से पहले हो जाएं सावधान! हो सकता है स्ट्रोक, 50 से ऊपर की Womens में खतरा ज्यादा

 

जस्टिस पंकज मित्तल और जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की बेंच ने सोमवार को इस मामले पर सुनवाई करनी थी लेकिन सुनवाई टल गई। ताहिर हुसैन की ओर से पेश सीनियर एडवोकेट सिद्धार्थ अग्रवाल ने मंगलवार को फिर से सुनवाई की मांग की। इस पर जस्टिस मित्तल ने कहा कि आजकल जेल में रहकर चुनाव जीतना बहुत आसान हो गया है और इससे रोकना चाहिए। ताहिर हुसैन के वकील ने कहा कि उनका नामांकन पहले ही स्वीकार किया जा चुका है। इसके बाद कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई मंगलवार को तय की।

 

यह भी पढ़ें: Zomato Q3 Results: जोमैटो को तगड़ा झटका, 57% घटा मुनाफा

 

वहीं ताहिर हुसैन को आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद के रूप में पहचान मिली है और अब उन्हें असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एमआईएम ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मुस्तफाबाद सीट से टिकट दिया है। ताहिर ने हाई कोर्ट से चुनाव प्रचार के लिए जमानत मांगी थी और उन्हें कस्टडी पैरोल मिल गया था ताकि वह नामांकन भर सकें। इसके पहले, जम्मू कश्मीर में भी एक नेता को चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत दी गई थी और ताहिर ने इसी आधार पर जमानत मांगी है।

PunjabKesari

 

 

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जेल में रहकर चुनाव लड़ना और जीतना एक असामान्य स्थिति बन चुकी है और इसे रोकना चाहिए ताकि यह प्रक्रिया पारदर्शी और उचित बनी रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News