अगस्ता वेस्टलैंड मामला : SC ने रमन सरकार को दी बड़ी राहत

punjabkesari.in Tuesday, Feb 13, 2018 - 12:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीद मामले में छत्तीसगढ़ सरकार को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार के खिलाफ स्वराज अभियान की याचिका खारिज कर दी है जिसमें उसने घोटाले के आरोपों की एसआईटी से जांच कराने की मांग की गई थी। न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल और न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित की पीठ ने कहा कि हमें कोई ऐसा आधार नहीं मिला, जिससे याचिकाकर्ता को कोई राहत दी जा सके। 

याचिका में पेश किए कई दस्तावेज 
याचिकाकर्ता की ओर से जाने-माने वकील प्रशांत भूषण ने दलील दी थी कि रमन सिंह सरकार ने इस वीवीआईपी हेलीकॉप्टर की खरीद में पारदर्शिता नहीं बरती थी।आरोप था कि हेलीकॉप्टर खरीद में अधिक रकम दी गयी थी। याचिका में राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और झारखंड में भी अगस्ता हेलिकॉप्टर खरीद से जुड़े दस्तावेज पेश किए गए थे। यह भी आरोप लगाया गया कि राज्य सरकार ने इसके लिए करोडों रुपये कमीशन दिया था। पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News