कर्नाटक के 17 अयोग्य MLAs की याचिका: एक जज ने खुद को सुनवाई से किया अलग

punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2019 - 01:15 PM (IST)

 नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश एम एम शनतंगोदौर ने कर्नाटक के 17 अयोग्य विधायकों की याचिकाओं की सुनवाई से मंगलवार को खुद को अलग कर लिया। इन अयोग्य विधायकों की याचिकाएं न्यायमूर्ति एन डी रमन और न्यायमूर्ति शंतांगोदौर की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध थीं। जैसे ही सुनवाई शुरू हुई न्यायमूर्ति शंटांगोदौर ने खुद को इससे यह कहते हुए अलग कर लिया कि वह कर्नाटक से हैं इसलिए वह सुनवाई का हिस्सा नहीं रहना चाहते हैं।

मामले में दोनों पक्षों ने हालांकि कहा कि उन्हें इससे कोई समस्या नहीं है। फिर भी उन्होंने खुद को सुनवाई से अलग कर लिया। इसके बाद मामले की सुनवाई अगले सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी। अब ये याचिकाएं दूसरी बेंच के समक्ष सूचीबद्ध की जाएगी। गौरतलब है कि तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष ने 17 बागी विधायकों को अयोग्य ठहराया था, जिसे उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News