India’s Got Latent Case: यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया को Supreme Court ने दी बड़ी राहत, फिलहाल शो पर लगाई रोक

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 12:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ‘India’s Got Latent’ के एपिसोड में पेरेंट्स और सेक्स को लेकर टिप्पणियों को लेकर यूट्यूब स्टार रणवीर अल्लाहबादिया चर्चा में आए थे। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राहत देते हुए कहा कि अब उनके खिलाफ कोई नया पुलिस केस नहीं दर्ज किया जा सकता है।

PunjabKesari

रणवीर अल्लाहबादिया ले सकते हैं पुलिस की मदद-

अदालत ने रणवीर अल्लाहबादिया से कहा कि अगर उन्हें अपनी जान को खतरा महसूस हो रहा है, जैसा कि उन्होंने अपने परिवार और खुद को जान से मारने की धमकी दिए जाने का दावा किया था, तो वे महाराष्ट्र या असम पुलिस से मदद ले सकते हैं। ये वे राज्य हैं जहां उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

मंगलवार सुबह, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति एन कोटिस्वर सिंह की पीठ ने रणवीर अल्लाहबादिया की याचिका पर सुनवाई की, जिसमें उन्होंने अपनी एफआईआर को एक साथ करने और गुवाहाटी पुलिस द्वारा गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत की मांग की थी। हालांकि, सुनवाई की शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर की कड़ी आलोचना की और इंस्टाग्राम पर 'बीयरबाइसेप्स गाइ' के नाम से मशहूर यूट्यूबर को फटकार लगाते हुए कहा कि "उसके दिमाग में कुछ गड़बड़ है" और यह पूछा कि "अदालत को ऐसे लोगों का ध्यान क्यों रखना चाहिए"।

जस्टिस कांत गुस्से में आकर बोले, "...सिर्फ इस वजह से कि कोई यह सोचता है कि 'मैं लोकप्रिय हूं, मैं कुछ भी बोल सकता हूं और समाज को हल्के में ले सकता हूं'...आप हमें बताएं, दुनिया में कौन ऐसे शब्दों को पसंद करेगा?"

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News