बाबरी केस: आडवाणी, जोशी के मामले पर SC का फैसला कल

punjabkesari.in Tuesday, Apr 18, 2017 - 08:31 PM (IST)

नई दिल्ली: बाबरी केस में भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, एमएम जोशी और अन्य पर लगे षड्यंत्र रचने के आरोप हटाने के खिलाफ सीबीआई द्वारा दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल करेगी फैसला। गौरतलब है कि बाबरी ढांचा ढहाए जाने के बाद यूपी के सीएम रहे कल्याण सिंह, आडवाणी, जोशी, उमा समेत बीजेपी-वीएचपी के 13 लीडर्स पर आपराधिक साजिश रचने (120बी) का केस दर्ज किया गया था। बाद में रायबरेली की लोअर कोर्ट ने सभी पर ये आरोप हटाने का ऑर्डर दिया था।

वर्ष 2010 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी लोअर कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा था। सीबीआई ने इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। इसी की सुनवाई चल रही है। पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने लखनऊ और रायबरेली के मुकदमों को एक ही कोर्ट में चलाने का सुझाव दिया था। अगर ऐसा किया जाता है तो लालकृष्ण आडवाणी, उमा भारती, कल्याण सिंह जैसे कई बड़े नेताओं को साजिश की धारा में मुकदमे का सामना करना पड़ सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News