सुप्रीम कोर्ट ने रक्षा मंत्रालय को राफेल केस में एफिडेविट दाखिल करने की दी अनुमति

punjabkesari.in Wednesday, Mar 13, 2019 - 02:46 PM (IST)

नई दिल्लीः नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को राफेल डील मामले में केंद्र सरकार को हलफनामा दाखिल करने की अनुमति दे दी। केंद्र सरकार चीफ जस्टिस की बेंच से हलफनामा दाखिल करने की अनुमति मांगी गई थी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया। सुप्रीम कोर्ट 14 मार्च को इस मामले में दोपहर 3 बजे सुनवाई करेगा। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट राफेल डील के खिलाफ दायर पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है। 

पिछली सुनवाई में याचिकाकर्त्ता प्रशांत भूषण ने सौदे के बारे मे रक्षा मंत्रालय की उस फाइल पर चर्चा की थी जिसे द हिंदू अखबार ने प्रकाशित किया था। इस पर अटार्नी जनरल ने आपत्ति जताई थी कि रक्षा मंत्रालय से कागज चेरी हुए और इसकी जांच चल रही है इसलिए अभी इस पर चर्चा नहीं होनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News