अमेरिका से लौटी हमास समर्थक भारतीय छात्रा ने बताया भयावह अनुभव, बोली-पहले कनाडा भागी फिर...

punjabkesari.in Monday, Mar 17, 2025 - 04:42 PM (IST)

New York: कोलंबिया यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रही हमास समर्थक भारतीय छात्रा रंजनी श्रीनिवासन ने उस भयावह पल के बारे में बताया, जब संघीय आव्रजन अधिकारियों ने पहली बार विश्वविद्यालय में उसके अपार्टमेंट पर दस्तक दी थी। रंजनी ने हमास के समर्थन के आरोप में उसका छात्र वीजा रद्द किए जाने के बाद खुद अमेरिका छोड़ भारत लौटने का फैसला किया था। ‘न्यूयॉर्क टाइम्स' की खबर के मुताबिक, तीन आव्रजन अधिकारी रंजनी (37) की तलाश में जुटे थे। उन्होंने जब पहली बार छात्रा के अपार्टमेंट का दरवाजा खटखटाया था, तो उसने दरवाजा नहीं खोला था।


ये भी पढ़ेंः-पाकिस्तान में हाई प्रोफाइल किलिंग:एयरपोर्ट पर JUI के वरिष्ठ नेता नूरजई को गोलियों से भूना, मौत
 

खबर के अनुसार, अगली रात जब आव्रजन अधिकारी फिर से उसके अपार्टमेंट पहुंचे, तो वह वहां पर नहीं थी। खबर में बताया गया है कि रंजनी ने अपना कुछ सामान बांधा, अपनी बिल्ली को एक दोस्त के पास छोड़ा और लागार्डिया हवाई अड्डे से कनाडा जाने वाली उड़ान में सवार हो गई। इसमें कहा गया है कि न्यायिक वारंट हासिल करने के बाद आव्रजन अधिकारी पिछले बृहस्पतिवार को तीसरी बार रंजनी के अपार्टमेंट पहुंचे और उसके कमरे में दाखिल हुए, लेकिन तब तक वह देश छोड़कर जा चुकी थी। रंजनी ने शुक्रवार को प्रकाशित एक साक्षात्कार में ‘न्यूयॉर्क टाइम्स' को बताया, “माहौल बहुत अस्थिर और खतरनाक लग रहा था। इसलिए मैंने तत्काल यह फैसला लिया।” न्यूयॉर्क छोड़ने के बाद यह रंजनी की पहली सार्वजनिक टिप्पणी थी।


ये भी पढ़ेंः-रूस-यूक्रेन युद्ध पर तुलसी गैबार्ड का बड़ा बयान, "शांति चाहते हैं राष्ट्रपति ट्रंप"
 

रंजनी ने एफ-1 छात्र वीजा पर शहरी नियोजन में डॉक्टरेट की छात्रा के रूप में कोलंबिया विश्वविद्यालय में दाखिला लिया था। अमेरिकी विदेश विभाग ने पांच मार्च को उसका वीजा रद्द कर दिया था। होमलैंड सुरक्षा विभाग ने कहा था कि उसे रंजनी का 11 मार्च का एक वीडियो मिला है, जिसमें वह स्व-निर्वासन के लिए सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा (सीबीपी) के स्मार्टफोन ऐप का इस्तेमाल करती नजर आ रही है। विभाग ने कहा था कि रंजनी का वीजा कथित तौर पर “हिंसा और आतंकवाद की वकालत” करने तथा हमास समर्थित गतिविधियों में शामिल होने के कारण रद्द किया गया है। ‘न्यूयॉर्क टाइम्स' की खबर में कहा गया है कि रंजनी उन चुनिंदा अप्रवासियों में शामिल है, जिन्हें हाल के दिनों में कोलंबिया में आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन एजेंसी की कार्रवाई का सामना करना पड़ा है।  


ये भी पढ़ेंः-पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात ! ट्रेन हाईजैकिंग के बाद आतंकी हमलो से हिली सरकार 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News