IMD Alert: तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी, तापमान में आएगी गिरावट
punjabkesari.in Thursday, Oct 03, 2024 - 07:33 AM (IST)
नेशनल डेस्क: दिल्ली-एनसीआर में अगले 24 घंटे तेज धूप और उमस भरे रहेंगे, जिससे लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा। वहीं, बिहार, उत्तर प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, और त्रिपुरा सहित कई पूर्वोत्तर राज्यों में हल्की से तेज बारिश की संभावना है।
इन राज्यों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विशेषज्ञों के अनुसार, इन राज्यों में बाहर जाने से पहले लोग मौसम का अपडेट चेक करें और छतरी साथ रखें। सुबह-शाम बुजुर्ग और बच्चों को ठंड से बचाने की सलाह दी गई है। ठंडे खाद्य पदार्थों से परहेज करने की हिदायत भी दी गई है।
Rainfall Warning : 04th October 2024
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 2, 2024
वर्षा की चेतावनी : 04th अक्टूबर 2024 #rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #assam #meghalaya #nagaland #manipur #mizoram #tripra #westbengal #Tamilnadu #arunachalpradesh@moesgoi @ndmaindia @airnewsalerts… pic.twitter.com/VkYqYPlRdk
5 और 6 अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे
मौसम विभाग के मुताबिक, 3 और 4 अक्टूबर को दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम और आसपास के इलाकों में तेज धूप रहेगी। इसके बाद 5 अक्टूबर से हल्की राहत मिलेगी, तापमान में मामूली गिरावट आएगी और 5-6 अक्टूबर को बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। 3 अक्टूबर को दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा।
पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में बारिश की संभावना
3 अक्टूबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, लखनऊ, देवरिया, बस्ती सहित अन्य इलाकों में मध्यम बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। बिहार के कुछ जिलों में भी बारिश हो सकती है। इसके अलावा, अंडमान-निकोबार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तेलंगाना, झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र और केरल में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है।