सुनंदा पुष्कर मौत: स्पेशल कोर्ट को सौंपा गया केस, दिल्ली पुलिस ने थरूर पर लगाए आरोप

punjabkesari.in Thursday, May 24, 2018 - 03:04 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली की एक अदालत ने सुनंदा पुष्कर मौत मामले के केस को स्पेशल कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया है। कोर्ट ने इस मामले में सारे दस्तावेजों सहित दर्ज की गई चार्जशीट पेश करने को कहा है। इस मामले की अगली सुनवाई अब 28 मई को होगी। कोर्ट दिल्ली पुुलिस द्वारा दायर चार्जशीट की जांच करेगी। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कांग्रेस नेता व सांसद शशि थरूर के ऊपर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने सुनंदा पुष्कर को आत्महत्या करने के लिए उकसाया था। मेट्रोपॉलिटन कोर्ट के मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंह इस चार्जशीट का संज्ञान लिया और बाद में ट्रायल के लिए स्पेशल सीबीआई जज की सेशन कोर्ट को भेज दिया।

पुलिस ने 3000 पन्नों के अपने चार्जशीट में आरोप लगाया है कि शशि थरूर ने अपनी बीवी सुनंदा पुष्कर के साथ काफी हिंसक व निर्दयतापूर्ण व्यवहार किया। गौरतलब है कि सुनंदा 17 जनवरी, 2014 को लीला होटल के एक सुइट में मृत पाई गई थीं। इससे दो दिन पहले ही वे त्रिवेंद्रम से दिल्ली लौटी थीं। उन्होंने त्रिवेंद्रम में केरल इंस्टीट्यूट में स्वास्थ्य परीक्षण कराया था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सुनंदा के शरीर पर सुई का कोई निशान नहीं था। उनके हाथ में केवल कैनुला लगाने का एक निशान था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News