सूरज की किरणों से रिचार्ज होता है ये शख्स

punjabkesari.in Wednesday, Apr 27, 2016 - 07:54 PM (IST)

मुजफ्फरपुर: हर एक इंसान को अपनी भूख प्यास मिटाने के लिए खाने पीने की जरुरत होती है जिससे वह अपने शरीर को ठीक रख सकता है, लेकिन मुजफ्फरपुर के कुढऩी इलाके में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक युवक ने कई सालों से खाना नहीं खाया है। 

32 साल का युवक चन्द्रकेतु गर्मी, ठंड या बरसात कोई भी मौसम में कुछ समय के लिए धूप में खड़ा रहता है और उसका दावा है कि वो धूप से रिचार्ज हो जाता है जिसके बाद उसकों खाने पीने की कोई जरूरत नहीं होती है।

चन्द्रकेतु के घरवालों के मुताबिक वो कभी खाना नहीं खाता है और अगर किसी ने खिला दिया तो बाद में व उल्टी कर देता है। चन्द्रकेतु सिर्फ पानी पीता है। चन्द्रकेतु के गांव के लोगों के मुताबिक वो गर्मी के मौसम में भी स्वेटर पहन कर धूप में खड़ा हो जाता है और रिचार्ज होने के बाद धूप से हट जाता है। हालांकि इसके अलावा चन्द्रकेतु गांव के लगभग 25 बच्चो को शिक्षा भी देता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News