Ajit Pawar plane crash: पायलट कैप्टन सुमित और फर्स्ट ऑफिसर शाम्भवी पाठक उड़ा रहे थे अजित पवार का विमान

punjabkesari.in Wednesday, Jan 28, 2026 - 12:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र की राजनीति के लिए आज का दिन एक कभी न भूलने वाला काला दिन साबित हुआ है। राज्य के उपमुख्यमंत्री और NCP के दिग्गज नेता अजित पवार अब हमारे बीच नहीं रहे। बुधवार सुबह बारामती के पास हुए एक भीषण चार्टर्ड प्लेन हादसे में उन्होंने अपनी जान गंवा दी। इस दुखद दुर्घटना में उनके साथ विमान में मौजूद अन्य 4 लोगों की भी मृत्यु हो गई है। बुधवार की सुबह करीब 8:45 से 9:15 बजे के बीच बारामती के पास ये हादसा हुआ। 

कौन-कौन थे विमान में सवार?

हादसे के वक्त विमान में कुल 5 लोग मौजूद थे, जिनमें से कोई भी जीवित नहीं बचा:-

  1. अजित पवार: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री।

  2. कैप्टन सुमित: मुख्य पायलट (विमान के कमांडर)।

  3. शाम्भवी पाठक: फर्स्ट ऑफिसर (को-पायलट, जिन्होंने न्यूजीलैंड से ट्रेनिंग ली थी)।

  4. पिंकी माली: फ्लाइट अटेंडेंट।

  5. विदीप जाधव: यात्री/सहयोगी।

कैसे और कहां हुआ हादसा?

अजित पवार को बारामती में होने वाले जिला परिषद चुनावों के लिए 4 बड़ी रैलियों को संबोधित करना था।

  • तकनीकी खराबी: विमान जब बारामती रनवे पर उतरने वाला था, तभी उसमें कोई खराबी आ गई।

  • खेत में क्रैश: रनवे पर लैंड करने के बजाय विमान पास के एक खुले खेत में जा गिरा।

  • भीषण आग: जमीन से टकराते ही विमान के टुकड़े-टुकड़े हो गए और उसमें जोरदार आग लग गई। विमान पूरी तरह जलकर खाक हो चुका है।

 DGCA की कार्रवाई और वर्तमान स्थिति
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इस हादसे की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। विभाग ने दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी है ताकि सही कारणों (जैसे तकनीकी फेलियर या मानवीय चूक) का पता लगाया जा सके।

पूरे राज्य में शोक

जहां बारामती में हज़ारों समर्थक अपने नेता का इंतज़ार कर रहे थे, वहां अब सन्नाटा और मातम पसरा है। पूरे महाराष्ट्र में इस खबर के बाद शोक की लहर है। घटनास्थल पर राहत दल और प्रशासन की टीमें मलबे को हटाने और आगे की कार्यवाही में जुटी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News