पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की पति की हत्या, कॉल डिटेल ने खोली पोल, मामला जानकर उड़ जाएंगे होश
punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 06:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर जिले के चांदा थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। यहाँ 38 वर्षीय महेश कुमार की हत्या कर दी गई। शुरुआत में उसकी पत्नी पूजा गमगीन होकर लाश से लिपटकर रोती रही, जिससे सभी को लगा कि वह सचमुच गम में है। लेकिन जब पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो सच सामने आया कि महेश की हत्या उसकी पत्नी पूजा और उसके प्रेमी जयप्रकाश ने मिलकर की थी।
पत्नी का प्रेम प्रसंग और हत्या की साजिश
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि महेश की मौत धारदार हथियार से गला रेतकर की गई थी। पुलिस ने जब महेश की पत्नी पूजा और जयप्रकाश के कॉल रिकॉर्ड्स जांचे तो पता चला कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था और यही उनकी हत्या की वजह बनी। पूजा ने अपने पति के साथ मिलकर योजना बनाई और जयप्रकाश ने महेश को शराब पिलाकर नशे में धुत कर दिया। नशे की हालत में महेश को पकड़ कर पूजा और जयप्रकाश ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।
कॉल डिटेल और सर्विलांस से हुआ खुलासा
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चार टीमों का गठन किया। सर्विलांस कैमरों और कॉल डिटेल की मदद से पुलिस ने पहले जयप्रकाश को हिरासत में लिया और फिर पूजा को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल आलाकत्ल भी बरामद कर लिया है। अब दोनों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही जारी है।
परिजनों की प्रतिक्रिया और घटना की पृष्ठभूमि
महेश लुधियाना में मजदूरी करता था और 2025 की शुरुआत में वह अपने घर लौट आया था। परिवार के सदस्यों ने बताया कि महेश के किसी से कोई विवाद नहीं था। हत्या के दिन महेश शाम को मछली लेने बाजार गया था लेकिन जब देर से लौटने लगा तो उसकी खोज शुरू हुई। महेश की भाभी उर्मिला ने बताया कि महेश उस दिन पास के एक काम करने वाले के पास गया था। लेकिन पूजा की झूठी गवाही और महेश की हत्या ने सबको चौंका दिया।
पुलिस की तेज़ कार्रवाई और जांच
एसपी अधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि हत्या की पूरी साजिश को कॉल डिटेल और सर्विलांस के आधार पर पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि जयप्रकाश ने महेश को शराब पिलाई और नशे में उसकी हत्या कराई गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।