क्या अपने करीबी दीपक बाली के होटल पर भी रेड करेगी मान सरकार? खैरा ने उठाए सवाल

punjabkesari.in Friday, Jan 16, 2026 - 04:06 PM (IST)

जालंधर (स्पेशल) : पंजाब की पॉलिटिक्स में मीडिया की आज़ादी और सरकारी दबाव को लेकर एक नया विवाद शुरू हो गया है। पंजाब के कपूरथला से कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर तीखा हमला किया है और उन पर पंजाब को 'पुलिस स्टेट' बनाने का आरोप लगाया है, जहां सरकार के खिलाफ बुराई करने वाली हर आवाज़ को टारगेट किया जा रहा है।

खैरा ने कहा कि जालंधर में 'पंजाब केसरी' ग्रुप के एक होटल पर राज्य की अलग-अलग एजेंसियों ने रेड की है। उन्होंने दावा किया कि यह कार्रवाई सिर्फ़ मीडिया हाउस को डराने और उनकी आवाज़ दबाने के मकसद से की गई है। खैरा ने सरकारी एजेंसियों की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या इन एजेंसियों में अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के करीबी माने जाने वाले दीपक बाली के 'सुख महल' होटल पर रेड करने की हिम्मत है? 

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सिर्फ़ उन लोगों को टारगेट कर रही है जो सरकार के कथित गलत कामों को सामने लाने की हिम्मत करते हैं। उन्होंने मीडिया को चुनकर निशाना बनाने की कड़ी निंदा की और कहा कि लोकतंत्र में इस तरह मीडिया की आवाज़ को दबाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उनके अनुसार, यह कार्रवाई सिर्फ़ इसलिए की गई क्योंकि मीडिया ने राज्य सरकार की कमियों को जनता के सामने उजागर किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News