पंजाब सीएम पर सस्पेंस बरकरार, सुखजिंदर सिंह रंधावा डिप्टी सीएम की रेस में

punjabkesari.in Sunday, Sep 19, 2021 - 01:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद पंजाब की राजनीति में हलचल जारी है। पंजाब की कमान किसको मिलेगी अभी इस पर सस्पेंस बरकरार है। पंजाब के नए मुख्यमंत्री के लिए जहां तीन-चर नाम रेस में है वहीं डिप्टी सीएम के लिए विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा का नाम आगे चल रहा है। बता दें कि सुखजिंदर सिंह रंधावा नहीं चाहते कि सुनील जाखड़ को पंजाब का मुख्मयंत्री बनाया जाए।

 

रंधावा ने किसी हिंदू को विधायक दल का नेता बनाए जाने पर आपत्ति दर्ज कराते हुए जाट-सिख को नेता बनाने की मांग रखी है। पंजाब सीएम के लिए जहां जाखड़ का नाम रेस में है वहीं अंबिका सोनी पर हाईकमान ने मुहर लगा दी थी लेकिन पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री और राज्यसभा में पंजाब का प्रतिनिधित्व कर रहीं सोनी ने यह जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ नवजोत सिंह सिद्धू ने हाईकमान के सामने पंजाब सीएम के लिए दावेदारी पेश की है। हालांकि अभी सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे हैं, पंजाब सीएम पद की कुर्सी पर कौन बैठेगा इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News