VIDEO: अब बच नहीं पाएंगे पानी के अंदर छिपे दुश्मन...भारतीय नौसेना का टॉरपीडो पल में करेगा सफाया

punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2023 - 12:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय नौसेना ने अचूक निशाने वाले टॉरपीडो का सफल परीक्षण किया है। नौसेना का  टॉरपीडो पानी के अंदर देश के शत्रुओं को खत्म करेगा। इस टॉरपीडो की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये पूरी तरह से स्वदेशी है।

 

भारतीय नौसेना ने मंगलवार को बताया कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में कदम बढ़ाते हुए उसके स्वदेशी रूप से विकसित हैवी वेट टॉरपीडो ने पानी के भीतर लक्ष्य को सफलतापूर्वक निशाना बनाया। इस टॉरपीडो को बनाने में DRDO ने अहम भूमिका निभाई है। नौसेना ने कहा कि यह भारतीय नौसेना और DRDO की अंडरवाटर डोमेन में लक्ष्य पर आयुध की सटीक डिलीवरी के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News