मामूली विवाद पर छात्र ने काटा 5 साल के साथी का गला, हालत गंभीर

punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2024 - 05:34 AM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के रायबरेली से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां के ऊंचाहार में एक छात्र ने दूसरे छात्र का ब्लेड से गला काट दिया। पीड़ित बच्चे की उम्र पांच साल है। ब्लेड से गला कटने से मासूम छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि पूरा मामला ऊंचाहार कस्बा स्थित एक निजी स्कूल का है। कोतवाली क्षेत्र के गांव गुजर का पुरवा मजरे कंदरावा निवासी राम शंकर का पांच साल का बेटा आदित्य पढ़ता है। गुरुवार की सुबह वह स्कूल आया था। दोपहर बाद जब स्कूल की छुट्टी हुई तो उसके किसी साथी बच्चे ने उसके गले पर ब्लेड से वार कर दिया, जिससे उसके गले से खून की धारा बहने लगी। 

वहीं घटना के बाद मामले की जानकारी छात्र के पिता को रिक्शा चालक ने दी। उसके बाद परिजन भागकर ऊंचाहार पहुंचे और मासूम छात्र को सीएचसी में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News