एमआर टीकारण के बाद अस्पताल पहुंचे छात्र,  स्वास्थ्य विभाग ने झाडा मामले से पल्ला

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 01:08 PM (IST)

जम्मू: सूरनकोट के सरकारी स्कूल संगला के करीब 23 छात्रों को मीजल्स रूबेला का टीका लगने के बाद बीमार पाया गया। कुछ बच्चों को उसी हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया। बच्चो ने टीकाकरण के बाद बेचैनी की शिकायत की थी। मामला सामने आने के बाद आनन-फानन में टीम के सदस्यों ने ब्लाक चिकित्सा अधिकारी को सूचित किया। बीएमओ बाल विशेषज्ञ को लेकर मौके पर पहुंचे और बच्चों की जांच करवाई।


वहीं दो बच्चों को अस्पतल में भी भर्ती किया गया। जानकारी के अनुसार चाइल्ड स्पेशेलिस्ट ने बच्चों को फिट पाया है। वहीं बच्चों को लेकर बाकी के अविभावक भी अस्पताल पहुंच गये। पुंछ के सीएमओ डा मुमताज अहमद ने कहा कि बच्चे डर गये थे। टीकाकरण से कोई बेचैनी नहीं होती है। बच्चों का स्वास्थ्य ठीक पाया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News