'स्कूल नहीं जाना चाहता था', छुट्टी पाने के लिए बम की धमकी भेजने के आरोप में छात्र गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2024 - 06:07 PM (IST)
नेशनल डेस्क: दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में स्थित अपने स्कूल में बम की धमकी भेजने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने 14 साल के एक लड़के को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को करीब 12.30 बजे एक निजी स्कूल के प्रशासन को बम की धमकी वाला ईमेल मिलने पर हड़कंप मच गया। पुलिस को बुलाया गया और बम और डॉग स्क्वॉड द्वारा गहन जांच की गई।
ईमेल में यह भी कहा गया था कि दक्षिण दिल्ली के दो और निजी स्कूलों में भी बम लगाया गया है। पुलिस ने बताया कि इसमें यह भी कहा गया था कि भेजने वाला एक पाकिस्तानी जनरल है। लड़के को शनिवार को हिरासत में लिया गया। उन्होंने बताया कि उसने अपने एक रिश्तेदार के ईमेल अकाउंट के जरिए स्कूल प्रशासन को मेल भेजा था। पुलिस के मुताबिक, दो अन्य स्कूलों में भी जांच की गई, लेकिन तीनों में से किसी भी जगह पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि लड़का अगले दिन अपने स्कूल नहीं जाना चाहता था, इसलिए उसने अपने एक रिश्तेदार के ईमेल आईडी का इस्तेमाल करके स्कूल प्रशासन को बम की धमकी भेजी। अधिकारी ने बताया कि लड़के को किशोर न्याय बोर्ड (जेजेबी) के समक्ष पेश किया गया और उसे किशोर सुधार गृह भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि मामले में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।