संघर्ष जांगड़ा समाज की पहचान

punjabkesari.in Saturday, Oct 21, 2023 - 07:00 PM (IST)

 

 

चंडीगढ़, 21 अक्टूबर - (अर्चना सेठी) हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि जांगड़ा समाज ने अपनी कड़ी मेहनत व संघर्ष के बल बूते पर देश में अलग पहचान बनाई है। इस समाज ने सूई से लेकर जहाज तक बनाकर देश को अपने कौशल का परिचय दिया है। जांगड़ा समाज लोगों के उत्थान के लिए समाज व अन्य वर्ग मे फैली बुराईयों के खात्मे के लिए तथा देश के निर्माण में लगा रहता है।

 

कृषि मंत्री शनिवार को युवा हरियाणा जांगड़ा समाज चैरिटेबल ट्रस्ट तोशाम द्वारा आयोजित जांगड़ा समाज के कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले कृषि मंत्री जेपी दलाल, राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा, जिला परिषद चेयरपर्सन अनिता मलिक द्वारा समाज की ओर से प्रस्तावित धर्मशाला के निर्माण कार्य की भूमि पूजन के साथ नींव रखी। कृषि मंत्री, राज्यसभा सांसद व जिला परिषद चेयरपर्सन ने धर्मशाला के निर्माण कार्य के लिए  21-21 लाख की राशि का सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया।

 

कृषि मंत्री ने कहा की शिल्प कला के क्षेत्र में जांगड़ा समाज के लोगों ने विशेष ख्याति अर्जित की है। उन्होंने कहा कि इस समाज ने देश का गौरव और मर्यादा बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जांगड़ा समाज ने जिस प्रकार से समर्पण और सेवा की भावना से कार्य किया है और देश की सेवा की है उससे नए भारत का निर्माण हुआ है।

 

कृषि मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए जो कदम उठाए हैं, इससे पहले की सरकारों ने कभी ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास व सबका सम्मान के साथ आज देश आगे बढ़ रहा है। आज विश्व में अशांति का माहौल है लेकिन पीएम श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तरक्की की राह पर अग्रसर है। उन्होंने धारा 370, देश की सीमाओं की रक्षा आदि केंद्र सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों का जिक्र करते हुए कहा कि आज विश्व की नजर भारत पर है।

 

कृषि मंत्री ने जांगड़ा समाज का आभार जताते हुए कहा कि धर्मशाला के निर्माण में पैसे की कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारा देश विविधताओं से परिपूर्ण है और हमें आपसी संकीर्ण विचारधारा का परित्याग करके देश को जोड़ने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक बेहतरीन संगठन का कार्य है कि वह सामाजिक बुराइयों को समाप्त करते हुए युवा पीढ़ी को आगे बढ़ाने का कार्य करे ताकि देश प्रगति के मार्ग पर प्रशस्त हो सके और अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करें ताकि वे देश के नवनिर्माण में अपनी अहम भूमिका निभा सकें।

 

राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने  कहा कि विश्वकर्मा समाज का देश की अर्थव्यवस्था में हमेशा अपनी सकारात्मक भूमिका निभाता रहा है। सृजन और उत्पादन के निर्माता भगवान विश्वकर्मा के इन वंशजो ने देश के निर्माण में हमेशा अपनी महती भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के संपूर्ण विश्वकर्मा समाज के उत्थान के लिए एक बृहद और कारगर कदम “पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान” के एक परिवर्तनकारी योजना के रूप में उठाया है, जिसने पूरे देश के विश्वकर्मा समाज की आंखो में एक चमक ला दी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Archna Sethi

Related News