महिला से दुष्कर्म मामले पर डिप्टी सीएम का सख्त एक्शन, बस परमिट किया निलंबित

punjabkesari.in Wednesday, Jan 10, 2024 - 09:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क : राजस्थान के परिवहन विभाग ने एक बस में महिला से कथित दुष्कर्म मामले में सम्बद्ध बस का परमिट निलंबित कर दिया है। सरकारी बयान के अनुसार, परिवहन विभाग का प्रभार संभाल रहे राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा के निर्देश पर परिवहन विभाग ने बस का परमिट निलंबित कर दिया। विभाग ने मोटरयान अधिनियम,1988 की धारा 86 के अंतर्गत वाहन के मालिक को नोटिस जारी कर परमिट निरस्त करने की कार्यवाही शुरू की है।

उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया सरकार इस तरह के गंभीर अपराधों के प्रति संवेदनशील है और इस तरह के कृत्यों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। राजस्थान के भरतपुर के बयाना थाना क्षेत्र में लोक परिवहन की बस के परिचालक जितेन्द्र सिंह गुर्जर (32) ने एक विवाहिता के साथ बस में कथित तौर पर दुष्कर्म किया था। परिचालक के खिलाफ पीड़िता ने मंगलवार को मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने परिचालक को गिरफ्तार कर बस जब्त कर ली। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News