दिल्ली: कांग्रेस के तीन नेताओं ने प्रवक्ता पद से दिया इस्तीफा, कहा- खड़गे के लिए करेंगे प्रचार
punjabkesari.in Sunday, Oct 02, 2022 - 02:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को कहा कि वह इस चुनाव में किसी के विरोध में नहीं, बल्कि पार्टी को मज़बूत करने के लिए उतरे हैं। उन्होंने संवादादाताओं से बातचीत में इस धारणा को भी खारिज कर दिया कि उन्हें गांधी परिवार का समर्थन हासिल है। खड़गे ने कहा कि कांग्रेस के कई वरिष्ठ और युवा नेताओं के कहने पर वह चुनाव मैदान में उतरे हैं।
The day I filed my nomination, I gave a resignation from my post aligning with the 'One Person One Post' decision of the party taken in Udaipur. I officially begin my campaign for the post of Congress party president today: Mallikarjun Kharge pic.twitter.com/rseXiDPl3c
— ANI (@ANI) October 2, 2022
'हम मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए चुनाव प्रचार करेंगे'
इस बीच, पार्टी के प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने बताया, "कांग्रेस अध्यक्ष पद के निष्पक्ष चुनाव के लिए दीपेंद्र हुड्डा, सैयद नासिर हुसैन और मैंने कांग्रेस के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है, अब हम मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। " खड़गे के खिलाफ पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर चुनाव मैदान में हैं। यदि पार्टी के इन दोनों नेताओं में से कोई भी एक अपना नामांकन वापस नहीं लेते हैं तो 17 अक्टूबर को मतदान होगा, जिसमें 9,000 से अधिक डेलीगेट (निर्वाचक मंडल के सदस्य) मतदान करेंगे। मतगणना 19 अक्टूबर को होगी।