बारामूला में आवारा कुतों का आतंक, 21 लोगों को पहुंचाया अस्पताल

punjabkesari.in Tuesday, Nov 06, 2018 - 02:21 PM (IST)

 श्रीनगर: नार्थ कश्मीर के बारामूला जिले में इन दिनों अवारा कुतों का आंतक फैला हुआ है। कुतों ने अभी तक 21 लोगों को काट कर घायल कर दिया है। कंतबाग क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित है। पूरे क्षेत्र में डर का माहौल व्याप्त हो गया है और लोगों में नगर समिति को लेकर भी रोष भरा हुआ है। स्थानीय लोग समिति से मांग कर रहे हैं कि वे कुतों को उठवाए और उनका टीकाकरण भी करे।


जानकारी के अनुसार कंतबाग में मंगलवार सुबह कुतों ने कई  लोगों पर हमला कर दिया। सबसे ज्यादा डर स्कूल जाने वाले बच्चों में है। वहीं यह भी कहा गया है कि अस्पताल में भी संबंधित टीकाकरण की कमी है। लोगों को टीके बाहर से खरीदने पड़ रहे हैं। बारामूला के सीएमओ डा बशीर अहमद चालकू ने कहा कि संबंधित अस्पतालों को निर्देश दिये गये हैं कि वे आपातकालीन स्थिति में दवाईयों का पूरा प्रबंध करे। उन्होंने कहा कि वह इस मामले को देखेंगे कि क्यों लोगों को दवाईयों की कमी का सामना करना पड़ा।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News