बवासीर का इलाज करने के लिए मरीज ने अपनाया अजीब तरीका, डॉक्टर भी रह गए हैरान
punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 08:16 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_20_16_353392137surgery.jpg)
नई दिल्ली: राजधानी के पीएमसीएच (पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल) में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया, जिसमें 45 वर्षीय एक मरीज पेट दर्द, कब्ज और ब्लीडिंग की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचा। जब डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, तो शुरुआती रिपोर्ट से स्थिति और भी चौंकाने वाली निकली। इसके बाद, सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने तुरंत सर्जरी करने का निर्णय लिया।
मलद्वार में स्टील ग्लास फंसा, डॉक्टर्स भी हैरान
डॉक्टरों ने पाया कि मरीज के मलद्वार में 12 सेंटीमीटर लंबा और 6 सेंटीमीटर व्यास का स्टील ग्लास फंसा हुआ था, जो उसकी गंभीर समस्याओं का कारण बन रहा था। पेट फूलना, कब्ज, और शौच में परेशानी के कारण मरीज ने अस्पताल का रुख किया था, लेकिन जब अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट आई तो डॉक्टर्स भी हैरान रह गए। रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि ग्लास मलाशय के रास्ते में फंसा हुआ था, जिससे पेट में अत्यधिक दर्द और अन्य समस्याएं हो रही थीं।
पौने दो घंटे की सर्जरी के बाद बाहर निकाला
सर्जरी टीम ने तुरंत ऑपरेशन की योजना बनाई और पौने दो घंटे की सर्जरी के बाद ग्लास को सफलतापूर्वक बाहर निकाला। अब मरीज खतरे से बाहर है और निगरानी के लिए आईसीयू में भर्ती किया गया है। इस सर्जरी को डॉ. प्रो. विनय कुमार के नेतृत्व में किया गया, जिसमें डॉ. शरत, डॉ. शुभम, डॉ. रोशन आनंद, डॉ. पुष्पेंद्र, डॉ. ईशान और डॉ. फुलकांत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मलद्वार में क्यों डाला गिलास?
जब डॉक्टरों ने मरीज से पूछा कि यह ग्लास कैसे फंसा, तो वह सच बताने से कतराता रहा, लेकिन जब उसे एक्स-रे दिखाया गया तो उसने बताया कि वह बवासीर और कब्ज की समस्या से परेशान था। इस समस्या को ठीक करने के लिए उसने गलती से मलद्वार में ग्लास डाल लिया था। डॉक्टरों के अनुसार, मरीज की मानसिक स्थिति पूरी तरह से ठीक है, फिर भी उसने यह कदम उठाया।