WhatsApp पर हुआ साइबर हमला! यूजर्स को लूटने के लिए हैकर्स ने अपनाया नया तरीका
punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 01:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क। WhatsApp के भारत में लाखों यूजर्स हैं जो मैसेजिंग के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं लेकिन एक नई साइबर तकनीक ने सबको परेशान कर दिया है। स्कैमर्स अब एक खतरनाक साइबर अटैक तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे "जीरो-क्लिक हैक" कहा जा रहा है। WhatsApp की पेरेंट कंपनी Meta ने इस साइबर अटैक की जानकारी दी है जिसमें इजरायली स्पाइवेयर कंपनी Paragon Solutions के हमले की बात सामने आई है। यह अटैक खास तौर पर पत्रकारों और सिविल सोसाइटी के मेंबर्स को निशाना बना रहा है।
क्या है जीरो-क्लिक हैक?
जीरो-क्लिक हैक एक आधुनिक साइबर अटैक तकनीक है जिसमें यूजर को किसी लिंक पर क्लिक करने फाइल डाउनलोड करने या किसी अटैचमेंट को खोलने की जरूरत नहीं होती। इस तकनीक का इस्तेमाल करते हुए हैकर्स डिवाइस की सुरक्षा खामियों का फायदा उठाकर यूजर के डिवाइस को प्रभावित कर सकते हैं। जीरो-क्लिक हैक के द्वारा हैकर्स यूजर के डिवाइस में स्पाइवेयर इंस्टॉल कर सकते हैं, जिससे हैकर्स यूजर की गतिविधियों को मॉनिटर कर सकते हैं जैसे कि बैंकिंग डिटेल्स, प्राइवेट मैसेज, कॉल रिकॉर्ड्स आदि तक पहुंच सकते हैं। इसके अलावा हैकर्स स्मार्टफोन या लैपटॉप को दूर से भी कंट्रोल कर सकते हैं।
कैसे काम करता है यह हैक?
इस तकनीक का उपयोग करने के लिए हैकर्स पहले किसी ऐप, ऑपरेटिंग सिस्टम या मैसेजिंग सेवा में किसी सुरक्षा खामी की तलाश करते हैं। इसके बाद वे एक खास कोड या डेटा पैकेट तैयार करते हैं जो डिवाइस की सिक्योरिटी को तोड़ सके। यह कोड किसी इमेज, टेक्स्ट मैसेज, या साइलेंट कॉल में छिपा हो सकता है। फिर यह मैलिशियस डेटा टारगेट किए गए व्यक्ति के डिवाइस पर भेजा जाता है और डिवाइस इसे खुद प्रोसेस कर लेता है। इस प्रकार यूजर को बिना किसी जानकारी के हैकर्स डिवाइस तक पहुंच सकते हैं।
यह भी पढ़ें: China की लड़की ने होंठों के लिए मां के करोड़ों के गहने 700 में बेचे, Social Media पर चर्चा!
WhatsApp ने क्या कदम उठाए?
WhatsApp ने इस हैकिंग प्रयास को विफल कर दिया है और प्रभावित यूजर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाए हैं। Meta ने बताया कि 24 से ज्यादा देशों में यूजर्स को टारगेट किया गया था जिसमें यूरोप के कई देशों के लोग भी शामिल थे। WhatsApp के एक प्रवक्ता ने कहा कि वे लोगों की निजी बातचीत की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और इस प्रकार के साइबर हमलों के खिलाफ सुरक्षा उपायों को लगातार मजबूत कर रहे हैं।
यूजर्स को कैसे बचाव करना चाहिए?
➤ ऑपरेटिंग सिस्टम और ऐप्स को हमेशा अपडेट रखें।
➤ अनजान सोर्स से आए लिंक या मीडिया फाइलों से बचें।
➤ WhatsApp और अन्य मैसेजिंग ऐप्स की सिक्योरिटी सेटिंग्स को मजबूत करें।
➤ डिवाइस में एंटीवायरस और एंटी-स्पाइवेयर सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करें।
➤ अगर किसी भी तरह की असामान्य गतिविधि दिखे तो तुरंत सुरक्षा विशेषज्ञों से संपर्क करें।