सेना ने कश्मीरी मांओं से कहा-आज का पत्थरबाज कल का आतंकी है, अपने बच्चों को संभालो

punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2019 - 04:50 PM (IST)

श्रीनगर : कश्मीर में सेना ने माताओं से बच्चों को भटकने से रोकने के लिए अपील की है। सुरक्षाबलों की संयुक्त प्रेस कान्फ्रेंस में ले जनरल सरबजीत सिंह ने कहा कि 83 प्रतिशत युवा ऐसे हैं जिन्होंने सबसे पहले पत्थर उठाया और बाद में बंदूक थाम ली। उन्होंने कहा कि महज पांच सौ रूपये के लिए युवा पत्थर उठा लेता है और फिर हथियार और इसे रोकने की जरूरत है।


उन्होंने बच्चों के माता-पिता से इस तरफ गंभीरता से ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि पत्थर से बंदूक तक का सफर करने वाले बच्चे पहले ही ऑपरेशन में मारे जाते हैं। ऐसे बच्चों की जिन्दगी बहुत कम होती है। उन्होंने युवाओं से भी अपील की कि वे बंदूक को छोड़ घर लौट आएं। सैन्य अधिकारी ने कहा, सात प्रतिशत आतंकी ऐसे होते हैं जो बंदूक उठाते हैं और पहले ही हफ्ते मारे जाते हैं, 9 प्रतिशत पहले महीने में, 36 प्रतिशत छह महीनों में और बाकी के 64 प्रतिशत पहले वर्ष में ही मारे जाते हैं। कैसी जिन्दगी है। आप इसे छोड़ें और घर लौटें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News