राजस्थान में गुंडागर्दी: केंद्रीय मंत्री पर बरसाए पत्थर, कार के तोड़े शीशे

punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2019 - 01:50 PM (IST)

जयपुर: केन्द्रीय कृषि राज्य कैलाश चौधरी एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की गाड़ी पर कुछ लोगों के पथराव करने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना उस समय हुई जब चौधरी और बेनीवाल मंगलवार देर रात सीमांत बाड़मेर से बायतु में एक जागरण में जा रहे थे। 

PunjabKesari

बेनीवाल की राज्य के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी पर एक टिप्पणी को लेकर नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बायतू में बेनीवाल के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे कि इस दौरान ये दोनों नेता बायतू पहुंचे और अज्ञात लोगों ने उनकी गाड़ी में पथराव शुरु कर दिया। गाड़ी के शीशे टूट गये। हालांकि इस दौरान दोनों के कोई चोट नहीं आई।  बाद में पुलिस ने भीड़ को हटाया। 

PunjabKesari

इस घटना के बाद बेनीवाल ने इसके लिए हरीश चौधरी पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) अब हरीश चौधरी के हर कार्यक्रम का विरोध करेगी। कैलाश चौधरी ने भी इस हमले की निंदा करते हुए इस पर नाराजगी जताई है। उल्लेखनीय है कि बाड़मेर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए  बेनीवाल ने मंगलवार को हरीश चौधरी पर टिप्पणी की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News