28 अक्टूबर से 1 नवंबर तक पर्यटकों के लिए बंद रहेगा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, जानिए कारण

punjabkesari.in Sunday, Oct 17, 2021 - 06:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात में नर्मदा जिले के केवडिया में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी 28 अक्टूबर से एक नवंबर तक आम पर्यटकों के लिए बंद रहेगा। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि यह रोक सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती पर 31 अक्टूबर को आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह के लिए लगाई गई है।

उल्लेखनीय है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल को समर्पित उनकी 182 मीटर ऊंची मूर्ति पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र है। यह दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के मुख्य प्रशासक के कार्यालय ने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोट में कहा कि प्रतिमा के साथ-साथ उससे जुड़े अन्य आकर्षण भी 28 अक्टूबर से एक नवंबर तक आम पर्यटकों के लिए बंद रहेंगे।

अधिकारियों का कहना है कि बहुत संभव है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को भारत के लौहपुरुष की जयंती पर केवडिया आएं, लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News