तिलक-जनेऊ के जरिए राहुल अपना मंदिर विरोधी चेहरा छुपा रहेः सुशील मोदी

punjabkesari.in Friday, Mar 23, 2018 - 10:41 AM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह तिलक-जनेऊ और मंदिर पर्यटन के जरिए अपना मंदिर विरोधी चेहरा छुपा रहे हैं। 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के सपूत और देश के प्रथम राष्ट्रपति डा.राजेंद्र प्रसाद ने जब गुजरात के सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की थी, तब छद्म धर्मनिरपेक्षता के प्रवर्तक तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने इस पर नाराजगी जाहिर की थी। आज उसी विचारधारा के तहत कांग्रेस के नेता कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर के खिलाफ पैरवी कर रहे हैं। 

सुशील मोदी ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू प्रसाद जिस तांत्रिक से पूछ कर गुजरात के बारे में भविष्यवाणी कर रहे हैं, उसके बताए अनुष्ठान न उनकी पार्टी की सत्ता बचा पाए, न वह जांच एजेंसियों की कार्रवाई से बच पाएंगे। उन्हें तो यूपी सहित पांच राज्यों की विधानसभा के चुनाव के समय की गई अपनी भविष्यवाणियों के लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News