अररिया में देश विरोधी नारे लगने के मामले में सुशील मोदी ने जारी किया बयान

punjabkesari.in Friday, Mar 16, 2018 - 05:46 PM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने अररिया में देश विरोधी नारों का वीडियो वायरल होने पर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा देश विद्रोही तत्वों की सियासी सांठगांठ के विरुद्ध संघर्ष जारी रखेगी। 

सुशील मोदी ने कहा कि अररिया संसदीय क्षेत्र से राजद प्रत्याशी सरफराज आलम की जीत के बाद उनके इस्लामनगर स्थित आवास के सामने भारत विरोधी नारे लगने वाला वीडियो सामने आने से साफ हो गया कि महज एक चुनावी सफलता के लिए संवेदनशील सीमांचल क्षेत्र में विपक्ष ने किन ताकतों के साथ हाथ मिलाया। उन्होंने कहा कि इससे साफ होता है कि विपक्ष किसके मंसूबे पूरे करना चाहता है। 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय अस्मिता पर गर्व के साथ विकास के एजेंडे पर काम करने वाली एनडीए सरकार को हटाने के लिए बसपा, सपा, राजद और कांग्रेस देश को जातीय-धार्मिक आधार पर तोड़ने वाली ताकतों से हाथ मिला रही है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के गंभीर मामलों में घिरे सभी दल जांच एजेंसियों से बचने के लिए एक-दूसरे पर लगाए आरोप भुलाकर साथ आ गए हैं। सोनिया गांधी का भोज खाने के बाद भ्रष्टाचार समर्थकों में नई ऊर्जा दिख रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News