कानून की धज्जियां उड़ाने वाले लोग संविधान बचाने का नाटक कर रहें हैंः सुशील मोदी

punjabkesari.in Saturday, Feb 10, 2018 - 11:21 AM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके पुत्र तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने तेजस्वी यादव की न्याय यात्रा पर करारा तंज कसते हुए कहा कि राजनीतिक दुर्भावना में अंधे होकर जो लोग सामान्य कानून और सामाजिक शिष्टाचार तक की धज्जियां उड़ाकर दुष्कर्म पीड़ित बच्ची की पहचान सार्वजनिक कर रहे हैं, वह संविधान बचाने का नाटक करने निकले हैं। 

सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि माता-पिता की वंशवादी पार्टी में शत-प्रतिशत आरक्षण का लाभ उठाकर राजनीति पर थोपे गए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव में कई समानताएं हैं। दोनों ही विपक्ष की भूमिका को जिम्मेदारी के निम्नतम स्तर पर ले जा रहे हैं। 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि चारा घोटाला के तीन मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद अपना गुनाह छिपाने के लिए एजी और सीएजी ( महालेखाकार) पर हेराफेरी की जिम्मेदारी डालने वाले हास्यास्पद तर्क दे रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News