सुशील मोदी का बयान, गुजरात में ‘हज’ पर ‘राम’ की हुई जीत

punjabkesari.in Tuesday, Dec 19, 2017 - 11:16 AM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने गुजरात और हिमाचल में भाजपा की जीत पर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि गुजरात में ‘हज’ पर ‘राम’ की जीत हुई है। इन दो राज्यों में जीत दर्ज कर भाजपा ने19 राज्यों में अपनी सरकार कायम कर ली है। गुजरात में भाजपा ने छठीं बार अपनी जीत का परचम लहराया है। उनका कहना है कि दोनों राज्यों में भाजपा की जीत में बिहार के लोगों का काफी योगदान रहा है।

मोदी ने कहा कि गुजरात के चुनाव को कांग्रेस ने जातिवाद का रंग देकर ‘हज’(हार्दिक के एच-अल्पेश के ए और जिग्नेश के जे) और ‘राम’ (रुपानी का आर- अमित शाह का- ए और मोदी के- एम) का नारा दिया था, मगर वहां ‘हज’ पर ‘राम’ की जीत हुई है।

इससे पहले सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि गुजरात का जनादेश साबित करता है कि विकास पागल नहीं हुआ, बल्कि नोटबंदी, जीएसटी और बुलेट ट्रेन का विरोध करने वाले लोग प्रधानमंत्री से ईर्ष्या करने में पागल होकर भाषा की मर्यादा तक खो चुके थे। द्वारिकाधीश और सोमनाथ की धरती पर मंदिर विरोधियों की पराजय तो तय थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News