प्रदेश कांग्रेस कश्मीर में 6 अगस्त को एक बड़ा सम्मेलन करेगी, शामिल होंगे ये बड़े चेहरे
punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2023 - 07:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई ने आगामी चुनाव के लिए अपनी रणनीति पर चर्चा करने तथा छह अगस्त को पार्टी के जमीनी स्तर के प्रतिनिधियों के महासम्मेलन की तैयारी के लिए रविवार को यहां एक बैठक की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विकार रसूल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘चाहे स्थानीय निकाय के चुनाव हों या लोकसभा या विधानसभा के, आगामी चुनावों पर चर्चा करने के लिए प्रदेश कांग्रेस समिति की हमारी विस्तृत बैठक होनी है। सभी जिलों से दो से तीन वरिष्ठ नेता उस बैठक में अपनी बात रखेंगे।''
उन्होंने कहा कि छह अगस्त के इस सम्मेलन का लक्ष्य पार्टी नेताओं को इस केंद्रशासित प्रदेश में आगामी चुनाव के लिए तैयार करना है। उन्होंने कहा, ‘‘ हमारा छह अगस्त को सम्मेलन होगा जिसमें पार्टी के जिला विकास परिषद और प्रखंड विकास परिषद के सदस्यों, वर्तमान एवं पूर्व पंचों एवं सरपंचों को निमंत्रित किया गया है। इस सम्मेलन को जम्मू कश्मीर में पार्टी मामलों की प्रभारी रजनी पाटिल एवं सह प्रभारी मनोज यादव संबोधित करेंगे।''
घाटी में बाहर के लोगों पर हमले के बारे में पूछे जाने पर रसूल ने कहा कि सरकार के दावे के विपरीत आतंकवाद का अब तक सफाया नहीं हुआ है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘जब मैं बच्चा था तब आतंकवाद ने सिर उठाया था। यह कभी खत्म ही नहीं हुआ, समय-समय पर उसका स्तर नीचे-ऊपर जरूर हुआ। शोपियां और अनंतनाग में मजदूरों पर हमले हुए।''
उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि स्थिति में सुधार के दावे करने के बजाय भाजपा को जमीनी स्तर पर काम करने पर ध्यान देना चाहिए। वे देश के बाकी हिस्सों में अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बनाने की कहानी सुना सकते हैं, लेकिन बेहतर यही होगा कि जमीनी स्तर पर सुधार हो ताकि शांति कायम हो सके ।''