भूख से मरी बच्ची की मां को गांव से बाहर निकाला

punjabkesari.in Sunday, Oct 22, 2017 - 03:30 PM (IST)

सिमडेगा: झारखंड के सिमडेगा जिले के एक गांव में 28 सितम्बर को कथित तौर पर भूख के कारण मौत का शिकार हुई 11 साल की बच्ची की मां को उसके गांव से बाहर निकाल दिया गया है। स्थानीय लोगों ने महिला पर गांव की बदनामी करने का आरोप लगाया है। डरी-सहमी महिला ने बाद में पंचायत घर में आश्रय लिया है। सिमडेगा जिला प्रशासन ने स्थानीय अधिकारियों से मामले की जांच करने को कहा है।
PunjabKesari
बच्ची की मां ने एक बयान में कहा था कि उसकी बेटी की मौत भूख के कारण हुई है। साथ ही उसके परिवार को सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पी.डी.एस.) के तहत दुकानदार ने खाद्य अनाज नहीं दिया क्योंकि उसका आधार कार्ड राशन कार्ड से जुड़ा हुआ नहीं था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News