पापा बनने वाले हैं स्टार बल्लेबाज KL Rahul, अथिया शेट्टी ने दी गुड न्यूज, बताई डिलीवरी डेट
punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2024 - 06:31 PM (IST)
नेशनल डेस्कः टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में केएल राहुल का नाम जरूर है। लेकिन उनके फॉर्म को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। इस बीच केएल राहुल ने एक बड़ा ऐलान किया है। राहुल ने फैंस को ऐसी खबर दी है, जिसे सुनकर कोई भी खुश हो उठेगा। राहुल ने बताया है कि वो जल्द ही पिता बनने वाले हैं। भारतीय बल्लेबाज ने बताया कि वो और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी के घर नन्हा मेहमान आने वाला है। राहुल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि 2025 में उनके पहले बच्चे का जन्म होगा।
राहुल-अथिया ने सुनाई खुशखबरी
राहुल ने शुक्रवार 8 नवंबर को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की और अपने फैंस को ये कमाल की खबर सुनाई। अपने पोस्ट में राहुल ने लिखा- ‘हमारा खूबसूरत वरदान जल्द आने वाला है। 2025।’ राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने 23 जनवरी 2023 में शादी की थी। संयोग से राहुल की शादी भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले हुई थी। अब उन्होंने पहले बच्चे के जन्म की खुशी भी ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले सुनाई है।
पहले टेस्ट में कर सकते हैं ओपनिंग
राहुल इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में हैं, जहां वो इंडिया ए की ओर से ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेल रहे हैं। हालांकि उनके लिए ये मैच अच्छा नहीं रहा है लेकिन इस शानदार खबर के बाद यही उम्मीद है कि उनका वक्त पलटेगा और मैदान पर वो कमाल कर पाएंगे। इस मैच के बाद भी राहुल ऑस्ट्रेलिया में ही रहेंगे, जहां वो कुछ ही दिनों में टीम इंडिया के स्क्वॉड से जुड़ेंगे। राहुल को टीम इंडिया में भी जगह मिली है और उम्मीद जताई जा रही है कि पर्थ में 22 नवंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में वो टीम इंडिया की ओर से ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं।
राहुल को टीम में जगह मिलने के पीछे कप्तान रोहित शर्मा की गैरहाजिरी है, जिनका पहले टेस्ट में खेलना तय नहीं है। संयोग से कप्तान रोहित भी निजी वजह से इस टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे और ये निजी वजह उनके बच्चे का जन्म ही मानी जा रही है। रोहित के करीबी सूत्रों के हवाले से ये बात सामने आई है कि भारतीय कप्तान दूसरी बार पिता बनने वाले हैं और इस वक्त पर वो अपनी पत्नी रितिका के साथ रहना चाहते हैं। ऐसे में वो पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।