Rahul Gandhi की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, BJP इस मामले को लेकर पहुंची चुनाव आयोग, कहा- FIR दर्ज हो

punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2024 - 07:49 PM (IST)

नई दिल्लीः महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है। राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर निशाना साधने से नहीं चूक रही हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चुनाव आयोग में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। बीजेपी ने महाराष्ट्र में चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जनसभा में झूठ बोलने और बीजेपी पर बेबुनियाद आरोप लगाकर बदनाम करने की शिकायत चुनाव आयोग से की है।
 

बीजेपी ने आरोप लगाया कि चुनावी रैलियों में राहुल गांधी बीजेपी पर बेबुनियाद आरोप लगाते रहे हैं। वह बार-बार संविधान खत्म करने को लेकर बीजेपी पर हमलावर हैं जो बिलकुल आधारहीन है। बीजेपी ने चुनाव आयोग से ये भी मांग की है कि राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया जाए।

राहुल गांधी ने चुनावी सभाओं में बीजेपी पर नौकरियों में एससी, एसटी के लोगों को आरक्षण न दिए जाने का आरोप लगाया था। राहुल गांधी ने आपके बयान में कहा था कि तमाम उद्योगों और नौकरियों में देखें तो वहां पर एससी- एसटी समुदाय के लोग नजर नहीं आते, अल्पसंख्यक समुदाय के लोग नजर नहीं आते और गरीब तबके से आने वाले लोगों को भी जगह नहीं मिलती।

बीजेपी ने अपनी शिकायत में राहुल गांधी के उस बयान का भी ज़िक्र किया जिसमें राहुल गांधी ने कहा था कि अगर आपको कहीं नौकरी पानी है तो RSS की मेंबरशिप ले लीजिए तो आपको कहीं पर भी नौकरी मिल जाएगी। वहां पर यह भी नहीं देखा जाएगा की आपकी योग्यता क्या है या आपको क्या कुछ आता है या नहीं आता।

चुनाव आयोग को दी गई शिकायत में बीजेपी ने राहुल गांधी के तमाम उद्योगों को महाराष्ट्र से निकलकर गुजरात ले जाने वाले बयान पर भी सवाल उठाते हुए कार्रवाई की मांग की है। दरअसल, राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा था "जिन फैक्ट्री में युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए था वह आपसे छीन लिए गए, आपकी जमीन है आपसे छीनी जा रही है।

FIR दर्ज करने की मांग
उन्होंने कहा कि हमने चुनाव आयोग से कहा है कि इसे रोका जाना चाहिए। हमने आयोग से यह भी कहा कि राहुल गांधी ऐसा करने के आदी हैं। चेतावनी और नोटिस के बावजूद वे ऐसा करने से बाज नहीं आ रहे हैं। हमने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ बीएनएस की धारा 353 के तहत एफआईआर दर्ज की जाए।

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली में ECI से की मुलाकात
कांग्रेस ने भी चुनाव आयोग से नई दिल्ली में मुलाकात की है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि 'चुनाव आयोग के समक्ष गंभीर चिंताएं जताई हैं और आठ शिकायतें दर्ज की हैं। इन सभी शिकायतों को वैध माना गया, जिनमें से कुछ विशेष रूप से गंभीर थीं। आयोग ने कुछ विज्ञापनों को लेकर बीजेपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। इन घटनाओं को स्वीकार करते हुए, आयोग ने भाजपा द्वारा विभाजनकारी रणनीति के एक पैटर्न को स्वीकार किया और कार्रवाई करने पर सहमति व्यक्त की है।'

बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। पिछले चुनाव में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं। हालांकि, चुनाव के बाद शिवसेना एनडीए से अलग हो गई और उसने एनसीपी-कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली। शिवसेना के उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News