नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर फिर भगदड़ जैसे हालात, ट्रेनों के लेट होने से भारी भीड़
punjabkesari.in Sunday, Mar 23, 2025 - 10:47 PM (IST)

नेशनल डेस्कः नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर रविवार शाम को भारी भीड़ बढ़ गई, जब कई ट्रेनों के कैंसल होने और अन्य ट्रेनों के प्रस्थान में देरी होने के कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई। दिल्ली पुलिस ने इसे भगदड़ जैसी स्थिति बताया, जबकि रेलवे प्रशासन ने इससे इंकार किया। पुलिस का कहना है कि ट्रेनों के प्रस्थान के बाद स्थिति में सुधार हुआ।
प्लेटफार्म नंबर 12 और 13 पर यात्रियों की भारी भीड़
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, शिव गंगा एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, जम्मू राजधानी एक्सप्रेस, लखनऊ मेल और मगध एक्सप्रेस के प्रस्थान में देरी होने के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 12 और 13 पर भारी संख्या में यात्री जमा हो गए थे। इन ट्रेनों की देरी ने प्लेटफार्मों पर अतिरिक्त दबाव डाला, जिससे भीड़ और बढ़ गई।
स्टेशन पर भगदड़ जैसा माहौल
दिल्ली पुलिस ने कहा कि इन ट्रेनों की देरी से प्लेटफार्मों पर यात्रियों की संख्या अत्यधिक बढ़ गई, जिससे स्थिति अराजक हो गई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। इस तरह का दृश्य महाकुंभ जैसे आयोजनों के दौरान देखी गई भीड़ प्रबंधन समस्याओं से मिलता-जुलता था। पुलिस ने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तुरंत कदम उठाए गए और अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए गए। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस घटनाक्रम में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
स्थिति अब नियंत्रण में
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक अपडेट जारी करते हुए कहा कि कुछ ट्रेनों के देरी से चलने के कारण प्लेटफार्मों पर भीड़ बढ़ गई थी, लेकिन जैसे ही इन ट्रेनों ने प्रस्थान किया, स्थिति नियंत्रण में आ गई। अब प्लेटफार्मों पर स्थिति सामान्य हो गई है और यात्री सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य की ओर यात्रा कर रहे हैं।
रेलवे प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण के लिए तत्काल कदम उठाने का दावा किया और कहा कि कोई भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न नहीं हुई थी, जैसा कि दिल्ली पुलिस ने बताया था। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान रेलवे द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करें ताकि ऐसी स्थिति से बचा जा सके।