तमिलनाडू के CM से मिले स्टालिन, राजीव गांधी हत्याकांड के दोषियों की रिहाई की मांग की

punjabkesari.in Thursday, Feb 21, 2019 - 04:27 PM (IST)

चेन्नई: द्रमुक अध्यक्ष एम. के. स्टालिन ने गुरुवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई. के. पलानीस्वामी को राज्यपाल से मुलाकात कर उनसे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के दोषियों की रिहाई के लिए पहल करने का अनुरोध किया। राजीव गांधी हत्याकांड के सात दोषी पिछले 28 वर्षों से जेल में सजा भुगत रहे हैं। स्टालिन ने एक बयान में कहा कि सितंबर 2018 विधानसभा में सातों दोषियों संतन, मुरुगन, पेरारिवलन, रोबर्ट पायस, जयकुमार, रविचंद्रन और नलिनी की रिहाई का प्रस्ताव पारित किया गया था और राज्यपाल को विधानसभा द्वारा पारित प्रस्ताव की प्रति सौंपी गई थी।

बयान में कहा गया कि राज्यपाल ने प्रस्ताव पारित होने के पांच महीने बीत जाने पर भी दोषियों की रिहाई के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार अनुच्छेद 161 का पालन नहीं किया। उन्होंने कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक को लोकसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा के साथ गठबंधन से पहले यह शर्त रखनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News