श्रीनगर: जब अचानक अमित शाह ने मंच से हटवाई बुलेट प्रूफ ग्लास शील्ड

punjabkesari.in Monday, Oct 25, 2021 - 03:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से दखल और उससे सहानुभूति रखने वाले लोगों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि सरकार पाकिस्तान की बजाए घाटी के लोगों से बात करेगी और उनकी समस्याओं को सुनेगी। अपने संबोधन के दौरान शाह ने कश्मीर के लोगों के प्रति भरोसा दिखाते हुए मंच से बुलेट प्रूफ ग्लास शील्ड हटवा दी। उन्होंने कहा कि मैं आप लोगों के बीच में बिना बुलेटप्रूफ कवर के आया हूं। मैं घाटी के युवाओं से दोस्ती चाहता हूं।

 

गृह मंत्री ने कहा कि जम्मूकश्मीर में हर घर में बिजली और पानी पहुंचाने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा। शाह ने कहा कि वे अब सीधे जम्मू-कश्मीर के लोगों से सीधे बात करेंगे। शाह तीन दिन की जम्मू-कश्मीर यात्रा के आखिरी दिन श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर प्रेक्षागार में सरपंचों की सभा को संबोधित कर रहे थे। गृह मंत्री ने कहा कि मैं कश्मीर के लोगों से बात करने आया हूं। मैं यहां के युवाओं के साथ दोस्ती चाहता हूं। उन्होंने कहा कि घाटी के लोगों को गुमराह किया जाता है। हमारी सरकार का प्रयास है कि कश्मीर का विकास देश के अन्य हिस्सों से अधिक हो। मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र को गांव-गांव तक पहुंचाया है।

 

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार का प्रयास है कि जम्मू-कश्मीर में देश के अन्य क्षेत्रों से भी अधिक विकास हो। 2022 तक जम्मू-कश्मीर में नल से पानी की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि घर-घर शौचालय, गैस सिलेंडर, नल का पानी और बिजली पहुंचाने का काम जम्मू-कश्मीर में तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा कि पहले यहां सत्ताधारी लोग साल में छह-छह महीने लंदन में गुजारते थे। पर अब ऐसा नहीं है। उनका इशारा पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला की ओर था। उन्होंने इसी संदर्भ में कहा कि कल करवाचौथ के दिन भी मनोज भाई (मनोज सिन्हा) अपने काम में लगे हुए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News