श्रीदेवी की मौत को लेकर बोनी कपूर का बड़ा खुलासा, 'बाथरूम में बेहोश हो गई थी, दांत भी टूट गया था'

punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 01:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन के पांच साल बाद उनके पति और बाॅलीवुड फिल्मों के डायरेक्टर बोनी कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान कई खुलासे किए। 24 फरवरी, 2018 को दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी का निधन हो गया जिसकी खबर सुनते ही पूरे देश में सन्नाटा पसर गया। इतना ही नहीं उनकी असामयिक मृत्यु ने न केवल मनोरंजन उद्योग बल्कि पूरे देश को सदमे में डाल दिया।

PunjabKesari
 

वहीं, अब बोनी कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा, ''वह अक्सर भूखी रहती थीं; वह अच्छी दिखना चाहती थी। वह यह सुनिश्चित करना चाहती थी कि वह अच्छी स्थिति में रहे, ताकि स्क्रीन पर वह अच्छी दिखे। "  उन्होंने कहा कि जब से उनकी मुझसे शादी हुई थी, तब से उन्हें कुछ मौकों पर ब्लैकआउट की समस्या हुई और डॉक्टर कहते रहे कि उन्हें लो बीपी की समस्या है।'' उन्हें ये दिक्कत नमक ना लेने से होती थी।

PunjabKesari

बोनी कपूर ने कहा, ''मैंने इसके बारे में बात न करने का फैसला किया था क्योंकि जब मुझसे जांच और पूछताछ की जा रही थी, तो मैंने लगभग 24 या 48 घंटों तक इसके बारे में बात की थी। अधिकारियों का कहना था कि हमें ऐसा इसलिए करना पड़ा क्योंकि भारतीय मीडिया का बहुत दबाव था। मैं सभी टेस्ट से गुजरा, जिसमें लाई डिटेक्टर टेस्ट और अन्य सभी चीजें शामिल थीं।''

PunjabKesari

 बोनी कपूर ने बताया कि नागार्जुन ने श्रीदेवी की एक ऐसी ही घटना के बारे में बात की थी, जब किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी बाथरूम में बेहोश हो गई थीं।  नागार्जुन अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए घर आए थे और उन्होंने मुझे बताया कि उनकी एक फिल्म के दौरान, वह फिर से क्रैश डाइट पर थीं और इसी तरह वह बाथरूम में गिर गईं और उनके दांत टूट गए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News