37 हजार फीट की ऊंचाई पर SpiceJet के पायलट्स ने कॉकपिट के अंदर खाय़ा गुजिया...अब DGCA ने लिया कड़ा एक्शन

punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2023 - 12:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  स्पाइस जेट के दो पायलट्स को कॉकपिट के अंदर गुजिया खाना कापी महंगा पड़ गया। दरअसल, स्पाइस जेट ने अपने दो पायलट्स को ऑफ रोस्टर (उड़ान ड्यूटी से हटाना) कर दिया है। उन्होंने होली के दिन फ्लाइट डेक के सेंटर कंसोल के ऊपर कॉफी के साथ गुजिया खा रहे थे ऐसे में  स्पाइसजेट के अधिकारियों का कहना है कि पायलटों ने ऐसा करके फ्लाइट सुरक्षा को खतरे में डाला था बता दें कि  यह घटना होली (8 मार्च 2023) के दिन की है जब स्पाइसजेट की फ्लाइट दिल्ली से गुवाहाटी जा रही थी। हालांकि दोनों पायलटों को रोस्टर से हटा दिया गया और मामले की जांच चल रही है।

स्पाइसजेट एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा कि कॉकपिट के अंदर खाने को लेकर कंपनी की सख्त पॉलिसी है। जानकारी के मुताबिक, जिस समय दोनों पायलट्स कॉफी-गुजिया का मजा ले रहे थे उस समय प्लेन 37 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था।  फोटो वायरल होने पर डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन (DGCA) ने एयर लाइन को निर्देश दिए कि वह इन पायलट्स की पहचान कर तुरंत एक्शन ले।

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News