मुंबई : तेज रफ्तार ऑडी ने दो ऑटोरिक्शा को मारी जोरदार टक्कर, 3 घायल
punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2024 - 12:50 PM (IST)
नेशनल डेस्क. मुंबई से हाल ही में एक तेज रफ्तार ऑडी द्वारा दो ऑटोरिक्शा को टक्कर मारने की घटना सामने आई है, जिसमें एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर की हालात काफी गंभीर है। इस एक्सीडेंट में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जो उसके साथ यात्रा कर रहे थे। पुलिस ने ऑडी को जब्त कर लिया है लेकिन दुर्घटना के बाद से गाड़ी का ड्राइवर लापता है।
बता दें इस महीने की शुरुआत में शिवसेना नेता के 24 वर्षीय बेटे ने अपनी BMW से एक बुजुर्ग महिला को कुचल दिया। पूछताछ के दौरान मिहिर शाह ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि वह सुबह-सुबह ड्राइव करते समय नशे में था।
जानकारी के लिए बता दें पुणे से भी एक घटना सामने आई थी, जिसमें एक रियल एस्टेट एजेंट के नाबालिग बेटे ने देर रात ड्राइव के दौरान अपनी पोर्श से दो 24 वर्षीय तकनीशियनों को कुचल दिया। वह भी नशे में पाया गया था। इस मामले में उसके परिवार द्वारा उसे बचाने के लिए किए गए प्रयासों को भी उजागर किया गया, जिसमें उसका रक्त का नमूना बदलना भी शामिल था।